Monday, February 29, 2016

अब हल्दी दिलाएगी बालों की समस्याओं से छुटकारा



एंटीसेप्टीक गुणों से भरी हल्दी एक गरम मसाला के रूप में प्रसिध्द है। लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते है कि यह हल्दी खाने में रंग लाने के अलावा बालों को भी कई सारे फायदे पहुंचा सकती है।



रूसी भगाए-
रूसी एक आम समस्यां है, इस समस्या के चलते बालों का गिरना बंद ही नहीं होता है,ऐसे में आप इसे भगाने के लिए हल्दी का प्रयोग कर सकते है। ओलिव ऑयल के साथ हल्दी को मिलाकर लगाने से आप इस रूसी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

बाल झड़ने से बचाए-
आज देश का हर तीसरा युवा और युवती बालों के झड़ने की समस्या से परेशान है। इस समस्या से निपटने के लिए सप्ताह में तीन बार हल्दी,शहद और दूध का लेप सिर लगाए। एक घंटा तक रखे रहे फिर शैम्पू से बालों को धो ले। बालों का रंग बनाए रखे आप हल्दी को हिना के साथ मिला कर बालों पर अप्लाई कर सकती है। इस तरह यह बालों के रंग को बरकरार रखेगा।

अन्य समस्याएं दूर भगाए-


हल्दी बालों की अन्य समस्याएं जैसे-फंगल संक्रमण या एक्जिमा में भी फायदेमंद होती है। आप हल्दी और नारयिल का तेल मिलाकर रातभर बालों में रख सकते हैं। अगले दिन इसे हर्बल शैम्पू से धो ले।

No comments:

Post a Comment